Bikaner:- DEO बोड़ा ने रा उ मा विद्यालय भोलासर में किया निरीक्षण
Feb 7, 2025, 14:23 IST
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, DEO माध्यमिक सुनील बोड़ा और रामदास सान्याल प्रधानाचार्य खिंदासर ने आज दिनांक 7 फरवरी को रा उ मा विद्यालय भोलासर में निरीक्षण किया सुनील बोड़ा ने कक्षा 10th व 12th के बच्चों को बोर्ड की तैयारी के बारे में जानकारी तथा बच्चों से हिंदी व राजनीति विज्ञान व इतिहास के प्रश्न पूछे एवं कक्षाओं का निरीक्षण किया व पोषाहार के बारे में बच्चों से जानकारी ली साथ ही शाला प्रधानाचार्य श्रीमती रचना जोशी को शाला में स्वच्छता व बच्चों की डायरी नियमित जांच के निर्देश दिए ।