Movie prime

बीकानेर: आबकारी पुलिस टीम पर हमला, गाड़ी तोड़ी, जानिए पूरा मामला 

 
बीकानेर: आबकारी पुलिस टीम पर हमला, गाड़ी तोड़ी, जानिए पूरा मामला 

The Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र से एक मामला प्रकाश में आया है, जहाँ आबकारी पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, 21 अगस्त 2025 को चौकी 14 बीडी, खाजूवाला के पास यह घटना हुई।

आबकारी निरोधक दल पर हमला 

जानकारी के अनुसार बता दे कि शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार, प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल, खाजूवाला ने बताया कि जब आबकारी टीम कार्रवाई कर रही थी, तभी कुछ लोगों ने एक टीम पर हमला कर दिया। आरोपियों ने मारपीट की, गाली-गलौज की और आबकारी विभाग की गाड़ी को तोड़ दिया।

इन आरोपियों पर दर्ज हुआ मामला 

इस हमले के चलते टीम को सरकारी कार्य में बाधा भी उत्पन्न हुई। पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं: बग्गा सिंह पुत्र सुखा सिंह, झमुराम सिंह पुत्र दलबीर सिंह, प्यारा सिंह पुत्र बुरा सिंह, जोगेंद्र सिंह पुत्र हरजीत सिंह और सतपाल सिंह पुत्र दरबारा सिंह । सभी आरोपी 14 बीडी, खाजूवाला के निवासी बताए गए हैं।


आरोपियों कि तलाश जारी 

फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 132, 121(1), 352, 351(2)(3), 324(4)(5), 125, 191(3), 190 बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।