Bikaner:-फल-सब्ज़ी मंडी अध्यक्ष के तुगलकी फरमान का फिर हुआ विरोध, व्यापारियों ने सर्वसम्मति से रविवार अवकाश यथावत रखने का लिया निर्णय
शनिवार को प्रमुख आढ़तियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि फल-सब्ज़ी मंडी में प्रत्येक रविवार को पूर्ण अवकाश पूर्ववत लागू रहेगा। यह निर्णय मंडी अध्यक्ष के बिना किसी आम सभा, संवाद या विचार-विमर्श के लिए गए एकतरफा और तुगलकी निर्णय के विरोध में लिया गया है।
व्यापारियों का स्पष्ट मत है कि प्रतिष्ठानों के संचालन, समय निर्धारण और कर्मचारियों से जुड़े सभी निर्णय दुकानदार स्वयं लेते हैं, और किसी भी पदाधिकारी को इसमें हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है।
मंडी अध्यक्ष के तुगलकी फैसले से न सिर्फ व्यापारी, बल्कि किसान और ग्राहक भी नुकसान में हैं। इस असमंजसपूर्ण स्थिति के कारण किसानों को माल बेचने में परेशानी हो रही है, वहीं ग्राहक भी भ्रम की स्थिति में मंडी तक आकर वापस लौट रहे हैं।
इस निर्णय को मजदूर संघ, पल्ली संघ, फल-सब्ज़ी मंडी (पुगल रोड) के व्यापारियों और ग्राहकों का भी पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ है।