Movie prime

बीकानेर गैस सिलैंडर से भरे ऑटो में आग लगी, जानें मोके के हालात 

 
बीकानेर गैस सिलैंडर से भरे ऑटो में आग लगी, जानें मोके के हालात

Bikaner News : बीकानेर शहर मेंभयानक जानलेवा हादसा होते बाल-बाल बचा। यहां के राहगीरों ने अपनी सूझबूझ और हिम्मत से यह हादसा टाला। दरअसल कॉमर्शियल गैस सिलैंडर से भरे एक सीएनजी ऑटो मंे अचानक आग लग गई।

 लपटें उठने लगी। लोगों ने देखा और जान जोखिम में डालकर एक-एक सिलैंडर बाहर फेंके। जलते हुए ऑटो को भी स्थानीय लोगों ने अपने प्रयास से ही बचाया।

घटना बीकानेर शहर के सर्वोदय बस्ती चौराहे की है। यहां पेट्रोल पंप के सामने हाइवे पर चलते ऑटो में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते लपटें उठने लगी। लोग पास पहुंचे तो यह देखकर हैरान रह गये कि इस ऑटो में कॉमर्शियल एलपीजी सिलैंडर भरे पड़े हैं। एक-दो नहीं लगभग 10 सिलैंडर इसमंे रखे थे। एक भी सिलैंडर से आग शुरू हो जाती तो भयानक हादसा हो सकता था।

 ऐसे मंे कई राहगीरों और स्थानीय युवकों ने अपनी जान की परवाह किये बिना जलते ऑटो में से एक-एक कर सिलैंडर निकालकर बाहर फेंकना शुरू किया। इस बीच कुछ लोग पानी लाकर आग भी बुझाने लगे। आग बुझती तब तक सिलैंडर्स को ऑटो में से निकाल लिया गया था।
 

इस बीच किसी सूचना पर फायरबिग्रेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई लेकिन उनके पहुंचने से पहले आग बुझ चुकी थी। फायरबिग्रेड के अधिकारियों ने ऑटो, सिलैंडर्स, आग लगने की घटना, बुझाने की प्रक्रिया आदि के बारे में स्थानीय लोगांे से काफी पूछताछ की। 

अधिकारियों ने माना कि यदि आग बुझाने और सिलैंडर निकालने मंे देरी हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि जिस जगह यह दुर्घटना हुई सड़क पर उसकी दूसरी तरफ पेट्रोल पंप भी है।