साइबर ठगी मामले में बीकानेर की लड़की गिरफ्तार, ATM से रुपये निकालकर मुख्य सरगनाओं के पास पहुचाने का करती थी काम
THE BIKANER NEWS:;बीकानेर, बीकानेर में हो रहे साइबर ठगी के एक मामले में पुलिस ने एक लड़की को गिरफ्तार किया है जो कॉलेज गर्ल है।
पुलिस का कहना है कि लड़की ऑनलाइन ठगी में गैंग के निर्देश पर फर्जी खातों से रकम निकालकर मुख्य सरगनाओं तक पहुंचाती थी।साइबर थाना प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खान मोहम्मद ने बताया कि खेतेश्वर बस्ती में रहने वाली इस युवती को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर लिया
गया है।
वही इस मामले में युवती का कहना है कि ऑनलाइन गेमिंग का रुपया बताकर उससे बैंक खाते खुलवाए गए थे। बीकानेर के एक कॉलेज में सेकेंड ईयर में पढ़ने वाली खेतेश्वर बस्ती निवासी गणपति राजपुरोहित को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया।
साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने श्याम सुंदर बिश्नोई और लक्ष्मण सिंह नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस इस मामले में प्रमोद बिश्नोई को
ढूंढ रही है। प्रमोद मूल रूप से रासीसर
का रहने वाला है। उसी के निर्देशन में
बीकानेर में ठगी का खेल चल रहा है।
प्रमोद के साथ पांचू निवासी उगमाराम
जाट भी शामिल है। पहले दोनों
साझेदार थे लेकिन अब दोनों अलग
अलग काम करते हैं। उगमाराम को
मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तार किया था
और वो अभी जेल में है ।मुम्बई पुलिस
को भी प्रमोद और श्याम सुंदर की
तलाश है।