राजस्थान में यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-गुवाहाटी- स्पेशल रेल सेवा हुई शरू, इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव, जानें टाइमिंग - the bikaner news
Movie prime

राजस्थान में यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-गुवाहाटी- स्पेशल रेल सेवा हुई शरू, इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव, जानें टाइमिंग

 
राजस्थान में यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-गुवाहाटी- स्पेशल रेल सेवा हुई शरू, इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव, जानें टाइमिंग

Bikaner spacial train: होली के बाद बीकानेर समेत राजस्थान के यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दे की बीकानेर से गुहाटी के लिए स्पेशल रेल सेवा शरू हो चुकी है। बीकानेर से गुवाहाटी के बीच 15 मार्च से 24 मार्च तक चलेगी।

हम आपको बता दे रेलवे की इस ट्रैन का संचलन शरू हो गया है। यह ट्रेनें 15 मार्च से लेकर 24 मार्च तक हर रोज 2-2 चक्र बीकानेर से गुवाहाटी के बीच लगाएगी। रेलवे विभाग के अधिकारी कैप्टन शशिकरण ने बताया कि 15 मार्च से लेकर 24 मार्च तक स्पेशल ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी के बीच की है।

स्पेशल ट्रेनों का यह रहेगा टाइम टेब।

रेलवे अधिकारी कैप्टन शशिकरण के अनुसार ट्रेन नंबर 04723 बीकानेर से 15 मार्च को सुबह 5:30 बजे रवाना होते हुए यह ट्रेन रींगस और जयपुर से होकर 17 मार्च को दोपहर 3:40 बजे गुवाहाटी पहुंच जाएगी । इसके अलावा गुवाहाटी से वापसी में ट्रेन नंबर 04724 17 मार्च को रात 8:30 बजे चलकर 19 मार्च को शाम 5:50 बजे बीकानेर पहुंच जाएगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए इन
दोनों ट्रेनों में कुल 22 डिब्बे है इनमें 4 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 10 स्लीपर क्लास, 4 जनरल कोच, एक पावर कार और एक गार्ड का डिब्बा शामिल है।

यहां होगा ठहराव

  • ये ट्रेनें रींगस, श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी।
  • मार्ग में बांदीकुई, भरतपुर, आगरा, प्रयागराज, पटना, कटिहार होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी, कोकराझार और कामाख्या तक का सफर तय करेंगी।
  • यात्रियों को इन ट्रेनों की सुविधा का लाभ 24 मार्च तक मिलेगा।