बीकानेर : उधारी वापिस मांगनें पर बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी, थाने पहुंचा मामला
The Bikaner News : बड़े बुजर्ग अक्सर सही कहते है उधार पैसे देके लोगों को बेसक अपना दुश्मन बना लो...लेकिन ये मामला कुछ अलग है , जैसे ही उजागर हुआ सब हैरान रह गए। बता दे कि ताजा मामला राजस्थान के बीकानेर जिले से आया है जहां उधार दिए रुपए वापस मांगने पर छेड़छाड और बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई ।
मामला पहुंचा थाने
जानकारी के अनुसार बता दे कि इस संबंध में नयाशहर पुलिस थाने का बताया जा रहा है जहाँ स्वरूपदेसर निवासी हरीराम ने एक महिला और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने घटना एक फरवरी 2025 को मुरलीधर व्यास कॉलोनी की बताई है।
पीड़ित के अनुसार
पीड़ित ने पुलिस को दी जानकारी के अनुसार बता दे कि आरोपी के साथ उसकी पहले से जान पहचान थी। ऐसे में उसने जरूरत के समय में आरोपी के काम आया था और उसे उधार में रुपये दिए थे। जब उसने रुपए वापस मांगे, तो देने से मना कर दिया।
बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी
हैरानी कि बात तब जब हुई तब आरोपियों ने उस पर छेड़छाड़ और बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर और भी पैसे मांगे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आगे कि जाँच कार्रवाई शरू कर दी है।