Movie prime

बीकानेर: नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार, युवक समेत 4 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज 

 
बीकानेर: नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार, युवक समेत 4 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज 

Bikaner Crime News : राजस्थान के बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर समाने आ रही है।  बता दे की नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने और मारपीट करने के एक मामला उजागर हुआ है।  जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। 


युवक समेत चार महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज 
जानकारी  के अनुसार बता दे की मुक्ताप्रसाद थाने में एक युवक समेत चार महिलाओं के खिलाफ पीड़िता ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, परिवादी ने बताया कि 18 जून को वह घर से बाजार जा रही थी, तब आरोपी ने तीन-चार अन्य के साथ उसका रास्ता रोक लिया। उसे बेहोशी की दवा सुंघा दी, जिससे वह बेहोश हो गई। 

तब आरोपी उसे पंजाब की तरफ ले गए। यहां उसे अपने रिश्तेदार के घर रखा। यहां उसके साथ कई बार बलात्कार किया। आरोपी के अनुसार इस काम को अंजाम देने के लिए उसकी मां, बहन एवं दो अन्य व्यक्ति भी शामिल थे। नाबालिग ने आरोप लगाया कि आरोपी की मां व बहन ने उसके साथ मारपीट भी की।

पुलिस के अनुसार 

 अब नाबालिग ने अपहरण व बलात्कार का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। उसका मेडिकल कराया है। जांच सीओ सिटी श्रवणदास संत को सौंपी गई है।

थानाधिकारी विजेन्द्र सीला ने बताया कि नाबालिग की थाने में परिजनों की ओर से गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस टीमें नाबालिग की तलाश कर रही थीं। तब उसके पंजाब में होने की सूचना मिली। पंजाब से उसे दस्तयाब कर लाए।