Movie prime

बीकानेर: छोटी सी लापरवाही और 26 वर्षीय विवाहिता की मौत, जानिए पूरा मामला 

 
बीकानेर: छोटी सी लापरवाही और 26 वर्षीय विवाहिता की मौत, जानिए पूरा मामला 

The Bikaner News : बीकानेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।  जहां महिला कि एक छोटी सी लापरवाही कि कीमत जान देकर चुकानी पड़ी।  जानकारी के अनुसार बता दे कि मामला श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र का बताया जा रहा है।  जहाँ 26 वर्षीय विवाहिता ने भूलवश स्प्रे की बाल्टी में रखा कीटनाशक युक्त पानी पी लिया जिसके बाअद उनकी मोत हो गई। 

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि ऊपनी गांव में रक्षाबंधन से एक दिन पहले शुक्रवार को एक दर्दनाक कि घटना है जब एक महिला गलती से स्प्रे की बाल्टी में रखा कीटनाशक युक्त पानी पी लिया। घटना के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, परिजन उन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल, बीकानेर लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान रविवार को महिला (बबीता)  ने दम तोड़ दिया।


दी गई रिपोर्ट के अनुसार 

बता दे कि मूंगफली की फसल के लिए जिस बाल्टी में कीटनाशक घोलकर रखा गया था, उसी बाल्टी का पानी बबीता ने अनजाने में पी लिया, जिससे जहर फैल गया।

मृतका बबिता मेघवाल के पिता फुसाराम पुत्र शेराराम मेघवाल निवासी कुनपालसर ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उनकी पुत्री ऊपनी गांव की रोही में पति जैठाराम मेघवाल और परिवार के साथ ढाणी बनाकर रह रही थी। 

इलाज के दौरान तोड़ दिया दम

घटना के तुरंत बाद परिवार ने गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मामले की तफ्तीश एएसआई सुरेश कुमार को सौंपी गई है।