Movie prime

Bikaner:-एयर स्ट्राइक के दौरान हवा में फटी मिसाइल खेत मे गिरी! कोई जनहानि नही,ब्लैकआउट की पालना नही करने पर कनिष्ठ सहायक निलंबित

 
,,

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर,  भारतीय वायुसेना ने मंगलवार रात 1.05 बजे से 1.41 बचे के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इस दौरान
लड़ाकू विमानों ने जमकर बमबारी
की। बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद
का मुख्यालय तबाह कर दिया।

बताया जा रहा है कि इस दौरान पूगल
के आसमान में एक मिसाइल फटने
की सूचना है। उसकी आवाज और
आग की रोशनी दूर तक दिखाई दी।
हालांकि किसी के हताहत होने की
सूचना नहीं है। लोगों ने धमाके के
वीडियो भी बनाए। हालाांकि इसकी कोई अधिकारी  पुुष्टि नही हुई हैं

बुधवार दोपहर मवेशी चराने वाले चरवाहों को करणीसर से करीब दो किलोमीटर दूर बरजू की तरफ मिसाइल के खोल नजर आए तो उन्होंने पूगल पुलिस को सूचना दे दी । पूगल एसएचआ पवनसिंह मौके पर पहुंचे। मिसाइल के टुकड़े करीब एक किलोमीटर में बिखर गए। खाजूवाला सीआ अमरजीत चावला ने बताया कि उसके चारों तरफ रेत के कट्टे लगा दिए गए हैं। सेना को सूचना दे दी गई है।

गुरुवार को सेना का बम स्क्वायड इसे डिफ्यूज करेगा। पूगल एसडीएम राजेंद्र भींचर आर तहसीलदार दिव्या बिश्नोई ने भी मौका मुआयना किया। उधर झझू में ब्लैक आउट के आदेशों का पालन नहीं करने पर कनिष्ठ सहायक दिनेश कुमार मीणा को निलंबित कर दिया गया है।