बीकानेर : विधायक व्यास ने की 39 विकास कार्यों की अभिशंसा, खर्च होंगें करोड़ों, देखें पूरी लिस्ट
विधायक व्यास ने बताया कि सार्वजनिक हॉल एवं रसोई निर्माण कार्य, हर्षोल्लाव तालाब जनता प्याऊ के पास वार्ड नंबर 24 के लिए 15 लाख रुपए, लालगढ़ स्थित गुरुद्वारा परिसर के पास सार्वजनिक यात्री विश्रामगृह में तीन अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य के लिए
The Bikaner News : बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 412.31 लाख रुपए के 39 विकास कार्यों की अभिशंसा की है।
विधायक व्यास ने बताया कि सार्वजनिक हॉल एवं रसोई निर्माण कार्य, हर्षोल्लाव तालाब जनता प्याऊ के पास वार्ड नंबर 24 के लिए 15 लाख रुपए, लालगढ़ स्थित गुरुद्वारा परिसर के पास सार्वजनिक यात्री विश्रामगृह में तीन अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य के लिए
15 लाख रुपए, सार्वजनिक मुक्तिधाम चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर में हाॅल और पानी की टंकी निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, रेलवे क्रॉसिंग वार्ड नंबर 19 के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए, धरणीधर मंदिर के पास दशनाम गोस्वामी मोहल्ला पुराने सार्वजनिक वाचनालय की मरम्मत का कार्य के लिए
4.98 लाख रुपए, राजराजेश्वरी मंदिर के पास सार्वजनिक बरामदा निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रुपए, कुम्हारों का मोहल्ला के सार्वजनिक श्मशान भूमि में मिट्टी भराई, पेवर ब्लॉक व चार दिवारी ऊंची करवाने के कार्य के लिए 10 लाख रुपए, नायक भील मोहल्ला के सार्वजनिक शमशान भूमि के चारों ओर तीन-तीन फिट दीवार, टीन शेड का हॉल आदि विभिन्न विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए, सुगनी देवी जेसराज बेद अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में 35 केवी सोलर प्लांट लगाने का कार्य के लिए
11.45 लाख रुपए, सार्वजनिक सामुदायिक भवन आचार्यों की बगीची में चार दिवारी का निर्माण कार्य के लिए 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
इसी प्रकार पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद में नया बैरिक व रसोई निर्माण कार्य के लिए 12 लाख रुपए, सार्वजनिक श्मशान भूमि, मेघवालों का मोहल्ला, हर्षोलाव तालाब के पीछे, श्रीरामसर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए, सार्वजनिक सामुदायिक भवन नाइयों का मोहल्ला, उस्ताबारी के बाहर फर्श व टीन शैड का निर्माण कार्य के लिए 15 लाख रुपए,
खीवज माता मंदिर के पास सार्वजनिक सामुदायिक भवन में दो कमरे रसोई, लेटबाथ निर्माण कार्य के लिए 12 लाख रुपए, सार्वजनिक पुष्करणा कन्या छात्रावास वार्ड नंबर 24 में 5 कमरों का निर्माण कार्य के लिए 25 लाख रुपए, सार्वजनिक श्मशान भूमि, जाटों का मोहल्ला जीवन नाथ बगीची के पीछे फूलनाथ तालाब के पास की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए,
कुम्हारों का मोहल्ला स्थित सार्वजनिक सामुदायिक भवन के प्रथम मंजिल पर हॉल निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रुपए, नाथ समाज समाधि स्थल के पास सार्वजनिक सामुदायिक भवन में हाॅल, कमरा व लेट-बाथ निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, जीनगरों का मोहल्ला स्थित सार्वजनिक सामुदायिक भवन में एक कमरा, स्नानघर शौचालय निर्माण के लिए 10 लाख रुपए तथा आचार्य महाब्राह्मण श्मशान भूमि,
रांकावत भवन के पीछे सार्वजनिक शमशान भूमि की चार दिवारी, हॉल निर्माण व रंगीन ब्लॉक लगाने आदि विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृत की अभिशंसा की गई है।
इसी श्रृंखला में गिरिपुरी मोहल्ला स्थित सार्वजनिक श्मशान भूमि चार दिवारी गेट आदि निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रुपए, दादो जी महाराज का शक्ति स्थल के पास सार्वजनिक सामुदायिक भवन में एक रसोई व दो कमरों के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, नायकों का मोहल्ला सार्वजनिक श्मशान भूमि की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए,
बंगलानगर, राजपूत का मोहल्ला स्थित सार्वजनिक शमशान भूमि में चार दिवारी, पानी का कुंड, एक हॉल, स्नान घर व दाह संस्कार के लिए टीन शेड निर्माण कार्यों के लिए 10 लाख रुपए, मुक्ता प्रसाद सेक्टर 14 में स्थित आदर्श वाटिका में चार दिवारी, पार्क के गेट की मरम्मत, वृद्धजनों के भ्रमण हेतु रेलिंग, पानी की मोटर, बागवानी के समान, लाइट व रंग रोगन के कार्यों के लिए 10 लाख रुपए,
जस्सोलाई तलाई के पास जनेश्वर भवन के सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रुपए, भीनासर, रैगर मोहल्ला संत रविदास सामुदायिक भवन में चार नए कमरे व अन्य विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए, श्री रत्तानी व्यास विकास पंचायत के बगीची परिसर में ई लाइब्रेरी का अपूर्ण भवन को पूर्ण करवाने के लिए 20 लाख रुपए,
गवरा देवी श्मशान भूमि बाबा रामदेव पार्क भत्तोलाई तलाई नत्थूसर गेट के बाहर टीन शेड, चौकी व चार दिवाई ऊंची करवाने के कार्य के लिए 10 लाख रुपए तथा सियारामजी गौशाला सुजानदेसर रोड गंगाशहर में टीन शेड लगाने के कार्य के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
इसी प्रकार व्यासों की तलाई छोटा राणीसर में चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 4.98 लाख रुपए,
बेणीसर बारी के अन्दर सार्वजनिक पुस्तकालय में फर्नीचर निर्माण कार्य के लिए 4.98 लाख रुपए, बेणीसर बारी के अन्दर सार्वजनिक वाचनालय में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 4.98 लाख रुपए, लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास सार्वजनिक वाचनालय के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए, चौथाथी ओझाओं का चौक स्थित सार्वजनिक सामुदायिक निर्माणाधीन भवन के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए,
जतोलाई के पीछे नाथसागर की जमीन की चार दिवारी, लाइट, मिट्टी भराई, दूब लगाने के कार्य के लिए 10 लाख रुपए, श्री कन्हैया लाल पुत्र श्री छगनलाल निवासी बाबा रामदेव ट्यूबवेल के सामने ब्राह्मणों का मोहल्ला सुजानदेसर -60 प्रतिशत दिव्यांग के लिए दिव्यांग स्कूटी क्रय करने का कार्य के लिए 0.98 लाख रुपए, छबीली घाटी ईश्वर आईटीआई के पास स्थित पार्क का जीणोद्धार कार्य के लिए 4.98 लाख रुपए तथा सुजानदेसर, शिव मंदिर के पास स्थित सार्वजनिक भवन के निर्माण कार्य के लिए 4.98 लख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।