बीकानेर: 4 जनवरी को होगा 'मिस्टर बीकानेर' का फैसला, विजेताओं पर होगी धनवर्षा; मरुधर जिम मना रहा स्वर्ण जयंती
बीकानेर।बीकानेर के फिटनेस प्रेमियों और बॉडी बिल्डर्स के लिए नए साल में एक बड़े मंच सजने जा रहा है। बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग संगम और मरुधर जिम्नेजियम के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 जनवरी 2026 को जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 'मिस्टर बीकानेर' का आयोजन किया जाएगा। यह भव्य आयोजन स्थानीय हरी हैरिटेज में संपन्न होगा।
विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक नकद पुरस्कार
जिला संगम के अध्यक्ष श्री अरुण व्यास ने प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए इस बार आकर्षक नकद पुरस्कार रखे गए हैं:
- मिस्टर बीकानेर (मुख्य खिताब): 15,000/- रुपये नकद।
- रनर अप: 11,000/- रुपये नकद।
- फर्स्ट रनर अप: 11,000/- रुपये नकद।
इसके अलावा प्रतियोगिता कुल 9 भार वर्गों में आयोजित होगी। प्रत्येक भार वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 2100/-, 1500/- और 1100/- रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी।
स्वर्ण जयंती (Golden Jubilee) के रूप में मनेगा आयोजन
संगम के सचिव श्री आशुतोष स्वामी ने बताया कि मरुधर जिम द्वारा आयोजित की जाने वाली यह 50वीं प्रतियोगिता है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को 'गोल्डन जुबली' के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों और जिम संचालकों/प्रशिक्षकों (Trainers) का भी विशेष सम्मान किया जाएगा

