Bikaner News : जिला कलेक्टर ने दंतौर में की जनसुनवाई, लाइब्रेरी का किया उद्घाटन
बीकानेर, 6 अगस्त। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बुधवार को खाजूवाला दौरे के दौरान दंतौर में जनसुनवाई की। उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारा बनाई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। एक पेड़ मां के नाम तथा हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण एवं दंतौर थाने का निरीक्षण किया।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के समक्ष पानी, बिजली, विद्युत सुदृढ़ीकरण, अतिक्रमण हटाने, रास्ता खोलने सहित विभिन्न प्रकरण रखे। जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को इनके निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नियमित जनसुनवाई करने तथा इस दौरान प्राप्त होने वाले प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि आमजन को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए बेवजह परेशान नहीं होना पड़े। उनकी प्रत्येक जायज समस्या का समाधान हो।
ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई लाइब्रेरी के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र के युवाओं के लिए यह लाइब्रेरी लाभदायक साबित होगी। यहां युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का बेहतर वातावरण मिलेगा तथा सभी आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण किया तथा कहा कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत लगाए गए प्रत्येक पौधे की देखभाल की जाए तथा इसे जियो टैग भी किया जाए। उन्होंने दंतौर थाने का निरीक्षण किया तथा इससे जुड़ी व्यवस्थाएं देखी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल, खाजूवाला के उपखंड अधिकारी श्री पंकज गढ़वाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, सहायक निदेशक डॉ अरविंद आचार्य, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी श्री सोहनलाल, तहसीलदार श्री कमलेश सिंह, खाजूवाला सीओ श्री अमरजीत चावला, थानाधिकारी खाजूवाला श्री सुरेंद्र प्रजापत और दंतौर थानाधिकारी श्री जेठाराम मेघवाल मौजूद रहे।