Bikaner News: जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने छात्राओं को कृमि नाशक गोली खिलाकर किया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने छात्राओं को कृमि नाशक गोली खिलाकर किया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ
Aug 22, 2025, 21:45 IST
The Bikaner News: उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन पौष्टिक खान-पान के साथ साल में एक बार कृमि नाशक गोली भी खानी है। शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महर्षि दयानंद मार्ग में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने यह बात कही। इस दौरान मौके पर 200 से अधिक बालिकाओं को एल्बेंडाजोल गोली खिलाई। जिला कलेक्टर ने कहा कि पेट के कीड़े आपका पोषण चुरा सकते हैं, एल्बेंडाजोल की गोली खाकर इन कृमियोँ का नाश करें। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह आयरन की नीली गोली, हरी पत्तेदार सब्जियां तथा प्रतिदिन दूध एवं फल का सेवन ना भूलें।
सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध ने प्रतिवर्ष कृमिनाशक गोली खाने, पौष्टिक आहार लेने व जंक फूड से बचने का आह्वान किया। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. योगेंद्र तनेजा ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पूरे जिले में सरकारी-निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों, मदरसों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों-किशोरों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई। उन्होंने बताया कि जिले के लगभग 11 लाख बच्चों को कृमि नाशक गोली खिलाई जाएगी। प्राचार्या मंजूबाला ने जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया और छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए इस सन्देश को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक आईईसी मालकोश आचार्य ने किया। विद्यालय की ओर से शिक्षिका योगेश्वरी आचार्य, अंजू शर्मा, दीपक नारायण व्यास, राजकुमार पुरोहित, सविता गर्ग, ममता सेठी, निर्मला व्यास सहित विद्यालय स्टाफ द्वारा कार्यक्रम का सफल प्रबंधन किया गया । वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भंवर सिंह देवड़ा, रोहित शर्मा, अजय सिंह सहित यूपीएचसी नंबर एक स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा।