Bikaner News : प्रस्तावित एसआईआर से पूर्व होगा मतदान केंद्रों का पुनर्गठन-सुव्यवस्थिकरण
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित
Aug 7, 2025, 21:46 IST
Bikaner News : निर्वाचन विभाग द्वारा अहर्ता दिनांक 1 जनवरी 2026 के संदर्भ में मतदाता सूचियां के आगामी प्रस्तावित विशेष गहन पुनरीक्षण से पूर्व मतदान केंद्रों का सुव्यवस्तीकरण और पुनर्गठन किया जाएगा। इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले सभी मतदान केंद्रों का सुव्यवस्थिकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 1638 मतदान केंद्र हैं। पुनर्गठन के पश्चात यह संख्या बढ़कर 1950 हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि 1200 से अधिक मतदान केंद्रों की पुनर्गठन प्रक्रिया में यथासंभव अन्य समीपस्थ मतदान केंदों पर मतदाताओं का संयोजन समायोजन किया जाएगा। समायोजन का कोई विकल्प नहीं होने की स्थिति में ही नए मतदान केंद्र का गठन होगा।
पुनर्गठन अथवा विभाजन के बाद कुल मतदाताओं की संख्या का आवश्यक रूप से मिलान कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी मतदाता छूटा तो नहीं। एक परिवार, भवन तथा कॉलोनी में पंजीकृत मतदाताओं को एक ही अनुभाग में रखा जाएगा तथा अनुभाग विभाजन की स्थिति में एक परिवार के मतदाताओं को आवश्यक रूप से एक साथ रखा जाएगा।
सामान्यतः किसी भी मतदाता को 2 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय नहीं करनी पड़े तथा मतदान केंद्र के मार्ग में कोई प्राकृतिक अवरोध नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि तथा आम मतदाताओं से मतदान केंद्रों के संबंध में प्राप्त शिकायत, सुझाव अथवा अध्यावेदन के संबंध में पुनर्गठन प्रक्रिया के दौरान समुचित कार्यवाही करते हुए पुनर्गठन प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे जिससे मतदाताओं की सुविधा और उनके लिए मतदान केंद्र की उपयोगिता सुनिश्चित की जा सके।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार कुमावत ने प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए बूथ लेवल एजेंट द्वितीय की नियुक्ति अविलंब करवाने के लिए कहा। उन्होंने इससे जुड़े दिशानिर्देशों की जानकारी दी।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी से श्याम सिंह हाडला, दिलीप सिंह आड़सर तथा कांग्रेस से प्रहलाद सिंह मार्शल, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र मीणा, निर्वाचन शाखा के शिव कुमार पुरोहित मौजूद रहे।