Movie prime

Bikaner News : मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर आयोजित हो रहे सेवा पखवाड़ा में जिले को मिली ये सौगातें 

 
Bikaner News : मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर आयोजित हो रहे सेवा पखवाड़ा में जिले को मिली ये सौगातें 

बीकानेर, 18 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर आयोजित हो रहे सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिवस गुरुवार को ग्राम पंचायत नाडा एवं शिवनगर में ग्रामीण सेवा शिविर हुआ। 



*स्वस्थ नारी सशक्त परिवार शिविर का किया अवलोकन*
नाडा और शिवनगर में शिविर आयोजित, विधायक ने लिया जायजा*
बाल सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित हुआ कार्यक्रम

खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने शिविर का निरीक्षण किया और केंद तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के लिए कहा। 

शिविर प्रभारी श्रीमती दिव्या विश्नोई ने बताया कि शिविर में खाद्य सुरक्षा से सम्बंधित 50 से अधिक आवेदनों का निस्तारित किया गया। 98 वर्षीया वृद्धा वलायत के पेंशन आवेदन करवाकर पीपीओ जारी करवाया गया। शिविर में 16 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहे।

***********

*ग्रामीण क्षेत्र की पहली डायलिसिस मशीन का उद्घाटन डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने सीएचसी छत्तरगढ़ में किया* 

बीकानेर, 18 सितंबर। बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र की पहली डायलिसिस मशीन का उद्घाटन खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छत्तरगढ़ में गुरुवार को किया। अब इस क्षेत्र के किडनी रोगियों को घर के नजदीक ही निशुल्क डायलिसिस सेवा का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पवन शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश मीणा सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। डॉ. मेघवाल द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने सेवाओं का जायजा लेते हुए आवश्यकता अनुसार सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' शिविर का उद्घाटन कर दी जा रही सेवाओं का अवलोकन किया। शिविरों के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के साथ अधिक से अधिक महिलाओं को इससे लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

*****"""""""****

बाल सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बीकानेर, 18 सितंबर। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा जिला प्रशासन के तत्वावधान में राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में बाल अधिकारों की जागरूकता के क्रम में श्रीडूंगरगढ़ के श्रीमती रूपा देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान गुरुवार को आयोजित किया गया। इसके तहत बालक-बालिकाओं को गुड टच-बेड टच, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, बाल नशा, पोक्सो एक्ट की जानकारी दी गई।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एड. जुगल किशोर व्यास ने इन सामाजिक बुराइयों के दुष्परिणाम पर प्रभाव डाला तथा इससे जुड़े विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया।

सदस्य जन्मेजय व्यास ने बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी दी और बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई। किशोर न्याय बोर्ड सदस्य श्रीमती किरण गौड़ ने किशोर न्याय अधिनियम और पोक्सो अधिनियम के बारे में बताया। चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक प्रवेश आचार्य ने चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी दी तथा टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन सरिता राठौड़ ने किया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य उमाशंकर सारण, रिया सेन, सुमन मेहरा, लक्ष्मी नारायण स्वामी आदि मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न शपथ पत्र भरवाए गए।