Movie prime

Bikaner: खाद्य मंत्री श्री सुमित गोदारा के निर्देश पर नापासर नगरीय क्षेत्र में चलाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा

नापासर नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती मंजू देवी सुथार ने बताया कि मंत्री श्री गोदारा के निर्देशानुसार नगर पालिका क्षेत्र में अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए प्रत्येक क्षेत्र की साफ-सफाई करवाई जा रही है। इसके लिए पालिका के सभी संसाधन लगाए गए हैं।
 
खाद्य मंत्री श्री सुमित गोदारा के निर्देश पर नापासर नगरीय क्षेत्र में चलाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा

बीकानेर, 6 अगस्त। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा के निर्देशानुसार नापासर नगर पालिका क्षेत्र में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के दौरान साफ-सफाई तथा विद्युत सुधार के कार्य नियमित रूप से करवाए जा रहे हैं।

 

नापासर नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती मंजू देवी सुथार ने बताया कि मंत्री श्री गोदारा के निर्देशानुसार नगर पालिका क्षेत्र में अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए प्रत्येक क्षेत्र की साफ-सफाई करवाई जा रही है। इसके लिए पालिका के सभी संसाधन लगाए गए हैं। आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। विशेष अभियान के दौरान आमजन द्वारा प्राप्त शिकायत का प्राथमिकता से निस्तारण हो रहा है। 

 

इस दौरान सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा नगरीय क्षेत्र में बंद पड़ी सभी रोड लाइट्स को ठीक करने तथा विद्युत पोल को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। इससे रात के दौरान आमजन को आवागमन में सहूलियत होने लगी है।

अधिशासी अधिकारी अलका बुरड़क ने बताया कि स्वच्छता के लिए चलाई जा रहे पखवाड़े के बेहतर परिणाम आए हैं। नगर पालिका प्रशासन की सक्रियता से कस्बे की सड़कों पर साफ-सफाई बढ़ी है। उन्होंने बताया कि यह कार्य नियमित रूप से किया जाएगा। जिससे आमजन को सभी आधारभूत सुविधाएं मिल सके। इस अभियान के लिए स्थानीय नागरिकों ने खाद्य मंत्री श्री सुमित गोदारा का आभार जताया है।