बीकानेर: महिन्द्रा गाड़ी ने टैक्सी को मारी टक्कर,एक की मौत
Bikaner News : इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ महिन्द्रा गाड़ी द्वारा टैक्सी को टक्कर मारने और एक की मौत हो जाने मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार बता दे की मामला जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जहाँ डुगर कॉलेज के पास सुबह 8 बजे की है जहां महिन्द्रा गाड़ी द्वारा टैक्सी को टक्कर मारने और एक की मौत हो गई। इस सम्बंध में 4 नंबर डिस्पेंसरी के पास रहने वाले मो. रजाक ने महिन्द्रा गाड़ी के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थी के अनुसार
प्रार्थी ने बताया कि आज सुबह मेरे पिताजी सवारियों के कार्य हेतु टैक्सी लेकर घर से निकले। सुबह 8 बजे के आसपास डूंगर कॉलेज के पास महिन्द्रा गाड़ी के ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टैक्सी को टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता को चोटें आयी और पीबीएम में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।