बीकानेर: दर्दनाक हादसा! कार और ट्रैक्टर कि टक्कर, 1 की मौत, 3 घायल
The Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 11 जयपुर हाईवे पर नौरंगदेसर की रोही में पेट्रोल से भरे एक टैंकर ने पहले सामने से आ रही कार को टक्कर मारी। फिर ट्रैक्टर से भिड़ गया। जिसमे एक व्यक्ति कि मौत हो गई।
हादसे में ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टैंकर और दोनों कारों को भी नुकसान पहुंचा। हादसे का कारण टैंकर चालक झुंझुनूं निवासी दिनेश जाट की लापरवाही बताई जा रही है।
पाठकों को जानकारी के अनुसार बता दे कि मामला नापासर थाना पुलिस का है। पुलिस के मुताबिक पेट्रोल से भरा एक टैंकर जयपुर की तरफ से बीकानेर आ रहा था। नौरंगदेसर की रोही में उसने सामने से आ रही एक कार को टक्कर मार दी। फिर ट्रैक्टर से भिड़ गया।
जहाँ बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही एक अन्य कार ट्रैक्टर के पीछे जा टकराई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार बिग्गा रामसर निवासी दिलीप और नाथूराम तथा हनुमानगढ़ के नोहर निवासी संजय गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया।
चिकित्सकों ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया और दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर नापासर पुलिस थाने के एएसआई कविंद्र कुमार और सीताराम मौके पर पहुंच गए।