Bikaner:-आईपीएल के दौरान पुलिस ने दो जगहों पर दी दबिश, पाँच मोबाइल लेपटॉप के साथ बुकी को किया गिरफ्तार
Movie prime

Bikaner:-आईपीएल के दौरान पुलिस ने दो जगहों पर दी दबिश, पाँच मोबाइल लेपटॉप के साथ बुकी को किया गिरफ्तार

 
,,

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा कर रहे बुकी को जिला पुलिस ने दबिश देकर किया गिरफ्तार, लाखों रुपए का हिसाब किताब बरामद।


एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में सट्टा लगाए जाने की शिकायतें मिल रही थी। सभी एसएचओ को अलर्ट किया गया। शनिवार की रात को गंगाशहर स्थित कादरी कॉलोनी के एक मकान
में चौखूंटी निवासी टीपू सुल्तान दिल्ली
और गुजरात के मैच।पर क्रिकेट सट्टा करवा रहा था।

पुलिस ने दबिश देकर उसको गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है जिसमें लाखों रुपए का हिसाब किताब मिला है। वह ऐप के जरिए क्रिकेट।सट्टा करवा रहा था।

इसके अलावा बीछवाल थाना पुलिस ने भी इंदिरा कॉलोनी में विनोद चौधरी के मकान में दबिश देकर क्रिकेट सट्टा पकड़ा है। मौके पर विनोद क्रिकेट सट्टा करवाते हुए पाया गया। उससे पांच मोबाइल लैपटॉप और करीब 60000 रुपए नकद बरामद हुए हैं। इसके अलावा सट्टे का हिसाब किताब भी मिला है।


पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज
किए हैं और छानबीन की जा रही है कि क्रिकेट सट्टे में और कौन लोग लिप्त है