बीकानेर: 31वें मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज 25 से, ट्रॉफी का हुआ अनावरण
बीकानेर। शहर में फुटबॉल के प्रति दीवानगी और ऐतिहासिक परंपरा को कायम रखते हुए, मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा '31वें मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट' का आयोजन 25 दिसंबर से किया जाएगा। इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजन की जानकारी साझा की गई। इस दौरान अतिथियों द्वारा विजेताओं को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया। साथ ही, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित का विशेष रूप से सम्मान भी किया गया।
पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में प्रदेश की शीर्ष टीमें अपना दमखम दिखाएंगी।
राज्य की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें लेंगी हिस्सा
समिति के अध्यक्ष सुनील बांठिया और आयोजन सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में मेजबान बीकानेर के अलावा जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा और नोहर सहित पूरे राजस्थान से 10 श्रेष्ठ टीमें भाग लेंगी।
नॉकआउट सिस्टम और बाहर के रेफरी
अध्यक्ष सुनील बांठिया ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा। खेल में पूरी तरह निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रेफरी पैनल में सभी निर्णयक (Referees) बाहर से बुलाए गए हैं। सभी मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगे।
विजेताओं पर होगी इनामों की बारिश
प्रतियोगिता को रोमांचक बनाने के लिए खिलाड़ियों और टीमों के लिए कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं:
विजेता व उपविजेता ट्रॉफी: खांडेकर क्लब के अध्यक्ष DYSP अनिल पुरोहित और Er. राजेश व्यास द्वारा 'स्व. अमित सेठी मेमोरियल' के नाम से। शिव शक्ति साधना पीठ के प्रदीप किराडू की तरफ से भी विशेष सहयोग रहता है
रनिंग ट्रॉफी: अशोक छंगाणी द्वारा 'सीता देवी छंगाणी' की स्मृति में।
अन्य पुरस्कार: मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट शूटर का पुरस्कार भी दिया जाएगा। जमन घोट और नथमल जी मारू की तरफ से भी स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।
फ्लड लाइट्स में फाइनल और भव्य आयोजन
समिति द्वारा फाइनल मुकाबला दूधिया रोशनी (Flood Lights) में कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। आयोजन को भव्य बनाने के लिए उद्घाटन समारोह में गीत-संगीत का आयोजन होगा और खिलाड़ियों द्वारा शानदार मार्च पास्ट भी किया जाएगा।
खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था
आवास: बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था सूर्या भवन (सौजन्य: पूर्व पार्षद राजा सेवग) और मोहता धर्मशाला में की गई है।
प्रवेश: दर्शकों के लिए स्टेडियम में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा।
मैदान: मैदान के मेंटेनेंस का कार्य राम जी सोनी की देखरेख में शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता पिछले 30 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है, जिसे लेकर शहर के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है।

