Movie prime

बीकानेर: शहर के इस क्षेत्र में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जाँच में जुटी पुलिस 

 
बीकानेर: शहर के इस क्षेत्र में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जाँच में जुटी पुलिस 

Rajasthan Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि अज्ञात वयक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।  जानकारी के अनसॉर बता दे कि घटना शहर के सदर थाना क्षेत्र कि बताई जा रही है जहाँ एमएन अस्पताल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली क्षेत्र निवासी राजकुमार खडग़ावत ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि एमएन अस्पताल के पास एक अज्ञात व्यक्ति पड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंचे तो व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और परिजनों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।