बीकानेर : 1000 किमी पैदल चलकर गंगोत्री से लाए पवित्र जल, हुआ जोरदार स्वागत
Bikaner News : आज यह डाक कांवड़ यात्रा बीकानेर पहुंची, तो शहरवासियों ने जगह-जगह श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया. फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़ों की गूंज और 'हर-हर महादेव' के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा.
भक्तों की श्रद्धा और समर्पण
बता दे की राजस्थान के बीकानेर में भगवान महादेव के प्रिय सावन मास में भक्तों की श्रद्धा और समर्पण का एक अद्भुत उदाहरण देखने को मिला है. बीकानेर जिले के उपनगर श्रीरामसर और सूजंदेसर के श्रद्धालुओं का एक दल, लगभग 1000 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी कर, पवित्र गंगोत्री धाम से गंगाजल लेकर बीकानेर पहुंचा.
45 श्रद्धालुओं ने तय किया 1000 किमी का कठिन सफर
जानकारी के अनुसार बता दे की लगभग 45 श्रद्धालुओं का यह दल 23 जून को गंगोत्री धाम से अपनी जल डाक कांवड़ यात्रा पर निकला था. डाक कांवड़ का महत्व इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें भक्त दिन-रात बिना रुके पैदल चलते हुए शिवधाम तक पवित्र गंगाजल पहुंचाते हैं. इन कांवड़ियों ने 5 दिन में 250 किमी का सफर तय किया.