बीकानेर: बारिश के पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने जताया शोक
गड्ढा इतना गहरा था कि दोनों डूबने लगी। तीसरी बहन ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। उसी ने दौड़कर गांव वालों को सूचना दी।
Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बता दे की दो बहनों के लिए बारिश का अपनी काल बन गया। बीकानेर के कोलायत में बरसाती पानी में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई। तीसरी बहन ने बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं सकी। घटना गुरुवार रात की है। कोलायत हॉस्पिटल में आज सुबह शवों का पोस्टमॉर्टम हुआ।
पुलिस के अनुसार
जानकारी के अनुसार बता दे की एएसआई जय सिंह के अनुसार- चक कन्या बंधा निवासी भंवरदान चारण की तीन बेटियां गुरुवार शाम बरसात के बाद गांव के पास पानी में खेलते हुए नहा रही थीं। खेलते-खेलते सरला (9) और अवनी (6) गहरे पानी में फिसल गई।
गड्ढा इतना गहरा था कि दोनों डूबने लगी। तीसरी बहन ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। उसी ने दौड़कर गांव वालों को सूचना दी।
ग्रामीणों और परिजनों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी। घटना की सूचना पर तहसीलदार पूनम कंवर, जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, मंडल सरपंच प्रतिनिधि शिव मेघवाल, समेत अन्य ग्रामीण भी पहुंचे।
भाटी ने जताया शोक
हादसे की पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस से बातचीत की। परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। विधायक अंशुमान सिंह भाटी और पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही प्रशासन से आवश्यक मदद व दिशा-निर्देश दिए है।