Movie prime

बीकानेर को मिलेगा ट्रेफिक के झंझट से छुटकारा, अब शहर से नहीं गुजरेंगे भारी वाहन! जानें ये नया प्लान

पुलिस ने इसका प्लान तैयार किया है जिसमें भारी वाहनों को चारों हाईवे पर बाईपास से ही निकाला जाएगा। जिला कलेक्टर से स्वीकृति मिलने पर इसे लागू कर दिया जाएगा। बीकानेर शहर में भारी वाहनों के आने-जाने से हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती है।
 
अब शहर से नहीं गुजरेंगे भारी वाहन

Bikaner News। राजस्थान के बीकानेर के लोगों के लिए ख़ुशख़बरी सामने आ रही है।  बता दे की अब शहर में माल ढोने वाले भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। 

यातायात पुलिस ने तैयार किया प्लान 

पुलिस ने इसका प्लान तैयार किया है जिसमें भारी वाहनों को चारों हाईवे पर बाईपास से ही निकाला जाएगा। जिला कलेक्टर से स्वीकृति मिलने पर इसे लागू कर दिया जाएगा। बीकानेर शहर में भारी वाहनों के आने-जाने से हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती है। सड़कें टूटती हैं, जाम लगता है और ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है।Bikaner News

रात में नहीं गुजरंगें बाहरी वाहन 

 इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने प्लान तैयार किया है जिसमें माल ढोने वाले भार वाहनों को शहर में आने ही नहीं दिया जाएगा। अभी रात को 10 से सुबह 7 बजे तक ऐसे वाहनों को शहरी इलाकों में आने की छूट है, लेकिन अब रात को भी भारी वाहनों के शहर में आने पर प्रतिबंध रहेगा। चारों हाईवे से भारी वाहनों को बाईपास से ही निकाला जाएगा। इसके प्रस्ताव बनाकर जिला कलेक्टर को भेज दिए गए हैं।

Bikaner News कलेक्टर की स्वीकृति के बाद इस प्लान को लागू कर दिया जाएगा। इसे क्रियान्वित करने के लिए पुलिस के पांच नाके लगाए जाएंगे।


 जयपुर रोड पर हल्दी राम प्याऊ के पास, भीनासर और उरमूल सर्किल से आगे श्रीगंगानगर रोड और तीर्थम के पास खड़ी रहने वाली बसों को हटाकर इसकी शुरूआत की गई है। इसके अलावा जयपुर रोड पर हादसे रोकने की भी कार्य योजना बनाई गई है।Bikaner News