Movie prime

''टूर डी थार'' साइकिल रैली से दुनिया के पर्यटन नक्शे पर चमकेगा बीकानेर-  केंद्रीय  विधि एवं न्याय मंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ने बुधवार को साइकिल रैली में हिस्सा लेकर स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन बढ़ावा देने का संदेश दिया। पॉलिटेक्निक कॉलेज से जूनागढ़ तक आयोजित इस साइकिल रैली में  हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर 75 साइक्लिस्ट के साथ आयोजित यह साइकिल रैली पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दे रही है।
 
''टूर डी थार'' साइकिल रैली से दुनिया के पर्यटन नक्शे पर चमकेगा बीकानेर-  केंद्रीय  विधि एवं न्याय मंत्री

The Bikaner News :  Highlight''टूर डी थार'' साइकिल रैली से दुनिया के पर्यटन नक्शे पर चमकेगा बीकानेर- श्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय  विधि एवं न्याय मंत्री
प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर 75 साइक्लिस्ट के साथ आयोजित साइकिल रैली में बोले केंद्रीय कानून मंत्री
पॉलिटेक्निक कॉलेज से जूनागढ़ तक हुआ साइकिल रैली का आयोजन
साइकिल रैली के जरिए दिया स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन बढ़ावा का संदेश
केंद्रीय कानून मंत्री ने पॉलिटेक्निक कॉलेज से जूनागढ़ तक चलाई साइकिल
   

केन्द्रीय कानून मंत्री ने कहा कि पीएम श्री मोदी के 75 वें जन्मदिवस पर हर वर्ग में उत्साह है। सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके पहले दिन स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। साइकिल रैली के जरिए जनता को अपना घर, गली, मोहल्ला, शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया जा रहा है।हमें स्वच्छ भारत और विकसित भारत बनाना है। इसमें हर व्यक्ति का योगदान चाहिए।  


 

साइकिलिंग के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश
केन्द्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पूरे विश्व में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए साइकिलिंग को प्रमोट किया जा रहा है। वे जब कॉलेज में थे तब भी साइकिल से ही कॉलेज आया जाया करते थे। जब सांसद बने तो दो साल तक निवास से संसद तक और संसद से निवास तक साइकिल से ही आए और गए।        

23 नवंबर 2025 को होगा ''टूर डी थार'' साइकिल रैली का आयोजन
केंद्रीय कानून मंत्री श्री मेघवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साइकिल रैली ''टूर डी फ्रांस'' और ''टूर डी स्विस'' की तर्ज पर ''टूर डी थार'' साइकिल रैली का आयोजन आगामी 23 नवंबर को बीकानेर में प्रस्तावित है। खास बात ये कि इस साइकिल रैली की शुरुआत नौरंगदेसर में उसी स्थान से होगी जहां वर्ष 2023 में पीएम श्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर आगमन पर साइकिलिस्टों ने प्रधानमंत्री को नौरंगदेसर में एस्कॉर्ट किया था।

केन्द्रीय कानून मंत्री ने बताया कि ''टूर डी थार'' साइकिल रैली भारतमाला पर बीकानेर के नौरंगदेसर से जोधपुर के ओसियां तक 300 किलोमीटर की होगी। इससे बीकानेर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नक्शे पर स्थापित करने का मौका मिलेगा । इससे फिट इंडिया का मैसेज भी जाएगा। साइकिल भी प्रमोट होगी और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी जाएगा। उन्होने बताया कि इस साइकिल रैली में दुनिया भर से साइक्लिस्ट हिस्सा लेंगे। 100, 200 और 300 किलोमीटर के लिए अलग अलग रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।

साइकिल रैली में इनकी रही उपस्थिति
पॉलिटेक्निक कॉलेज से जूनागढ़ तक आयोजित इस साइकिल रैली में केंद्रीय कानून मंत्री के अलावा अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट श्री दयाला राम, श्री जेठा राम गाट, श्री सुरेन्द्र कुकणा, जिला खेल अधिकारी श्री श्रवण भाम्भू, श्रीमती सुमन छाजेड़, श्री विजय आचार्य, श्री सत्यप्रकाश आचार्य, श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, श्री श्याम सिंह हाडला, श्री अशोक मीणा, श्री अशोक प्रजापत, श्री संतोषानंद, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कैलाश सांदू, अति.पुलिस अधीक्षक शहर श्री सौरभ तिवाड़ी,बीएसएफ इंस्पेक्टर श्री सुभाष सिंह, सीएमएचओ डॉ पुखराज साद, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन श्री विमल गहलोत, श्री राजेश गिरधर,श्री सुरेश गुप्ता, श्री मनोज बजाज, श्री हिमांशु शर्मा, श्रीमती सुनीता हटीला, श्रीमती झमकू देवी,श्री नरेन्द्र सिंह आबड़सर, श्री कुणाल कोचर, श्री पुखराज स्वामी, श्री संपत पारीक, श्री कमल गहलोत, श्री सांगीलाल गहलोत, श्री श्याम सुदंर चौधरी, श्री प्रकाश मेघवाल, श्री महावीर सिंह चारण, श्री चंद्रमोहन जोशी समेत बड़ी संख्या में साइक्लिस्ट, बीएसएफ और पुलिस के जवानों ने हिस्सा लिया।