Bikaner:-जमीनी विवाद को लेकर महिला से की मारपीट, निकाली जातिसूचक गालियां,मामला दर्ज
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर:-आपसी जमीनी विवाद के चलते महिला को निकाली गालियां और जान से मारने की नीयत से किया लोहे की रॉड से वार महिला ट्रोमा सेंटर में भर्ती, पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामला किया दर्ज
कोटगेट थाना क्षेत्र के रानी बाज़ार निवासी 55 वर्षीय रूखमणी देवी ने नाल पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह जयमलसर में अपने खेत मे माताजी के साथ रहती है। जहां उसके पड़ोसी मांगू सिंह पुत्र मोहनसिंह राजपूत से जमीनी विवाद चल रहा है।
दिनांक 6 मार्च को रात्रि में वह मेरे खेत मे बनी ढाणी के आगे आया और मुझे जातिसूचक और आपत्तिजनक गालियां निकाली। जिसकी रिपोर्ट नाल थाने में लिखवाने अपने पोते के साथ जा रही थी।जब गाँव के बाइपास रोड पर सीताराम की दुकान पहुची मागुसिंह टेक्टर लेकर गांव की तरफ आ रहा था।
और मुझे देखकर उंसने टेक्टर रोका और मुझे जातिसूचक गालियां निकालने लगा और मुझे रोक कर लोहे की रॉड से जान से मारने की नियत से हमला किया। में नीचे गिर गई और बचने के लिए चिल्लाने लगी। राह चलते लोगो ने उसको मना भी किया लेकिन उंसने मेरे बाल पकड़कर खिंचे और मारपीट की फिर वहां से भाग गया।
मेरे सिर आँख हाथ पैर में चोट आई । फिर मेरे पोते से मेरे बेटे को सूचना दी और वह मुझे पीबीएम लेकर आया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।