Movie prime

बीकानेर : डिलीवरी के 7 दिन बाद महिला की मौत,परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

तबीयत बिगड़ने पर उसे नोखा के प्राइवेट नर्सिंग होम में रेफर कर दिया गया। वहां भी हालत नहीं सुधरी तो पीबीएम अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
 
बीकानेर : डिलीवरी के 7 दिन बाद महिला की मौत,परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

The Bikaner News : बीकानेर से इस वक्त का बड़ा मामला सामने आ रहा है।  जहाँ डिलीवरी के 7 दिन बाद मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। जानकारी के अँसुअर बता दे की मामला नोखा क्षेत्र का है। 

सरकारी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया

जानकारी के अनुसार बता दे की महिला ने 5 अगस्त को काकड़ा गांव के सरकारी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे नोखा के प्राइवेट नर्सिंग होम में रेफर कर दिया गया। वहां भी हालत नहीं सुधरी तो पीबीएम अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

प्राइवेट नर्सिंग होम पर लापरवाही के आरोप 

जानकारी के अनुसार बता दे की महिला के पति राकेश बिश्नोई ने जसरासर थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दी है।  इसके बाद परिजनों ने प्राइवेट नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसके बाद 3 डॉक्टर के बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। 

जिसमें बताया कि रेणु पत्नी राकेश बिश्नोई को 5 अगस्त को प्रसव पीड़ा होने पर काकड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां उसी दिन शाम 4 बजे डिलीवरी हुई। इस दौरान टांके लगाने में हुई गड़बड़ी के बाद नोखा के प्राइवेट अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया।

इसके बाद परिजन प्रसूता को लेकर रात करीब साढ़े 8 बजे नोखा के सुराणा नर्सिंग होम पहुंचे। इसके बाद 6 अगस्त को सुराना नर्सिंग होम नोखा से 12.30 बजे छुट्‌टी दे दी गई। इसके बाद प्रसूता लेकर परिजन वापस अपने गांव आ गए।


इसके बाद 11 अगस्त को वापस तबीयत खराब हुई तो सुराना नर्सिंग होम में कॉल किया। उन्होंने अगले दिन यानि कि 12 अगस्त को सुबह आने के लिए बोला।

12 अगस्त को सुबह सुराना नर्सिंग होम गए तो वहां से तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेज दिया गया।

जहां पहुंचने पर डॉक्टर्स ने रेणु को मृत घोषित कर दिया। बुधवार को रेणु का पोस्टमॉर्टम 3 डॉक्टर्स के बोर्ड के माध्यम से करवाया गया।


महिला के पति राकेश ने पुलिस को दिए पत्र में नर्सिंग होम के स्तर पर हुई लापरवाही की जांच करने की मांग की है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में जांच शुरू कर दी है।


पोस्टमॉर्टम से पहले बड़ी संख्या में ग्रामीण मोर्चरी पर एकत्र हो गए। जहां पहुंची जसरासर पुलिस को मामले में एफआईआर करने की मांग की गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।