Movie prime

बीकानेर: बड़ा हादसा, करंट लगने से डिग्गी में गिरी महिला, हुई मो/त

 
बीकानेर: बड़ा हादसा, करंट लगने से डिग्गी में गिरी महिला, हुई मो/त

Bikaner News। राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की श्रीडूंगरगढ़ के गांव लोडेरा में अपने पीहर आई एक विवाहिता डिग्गी पर बूस्टर चलाने गई और करंट लगने से वह डिग्गी में गिर गई।


 डिग्गी में डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अपने पीहर लोडेरा आई मनोजदेवी पत्नी राकेश कुमार भारोटिया निवासी धीरदेसर चोटियान की 5 अप्रैल की शाम को डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। Bikaner News

रात्रि में पुलिस ने मृतका का शव मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।Bikaner News