Movie prime

बीकानेर: घर में घुसकर महिलाओं के साथ बच्चों पर भी हमला, स्कूटी तोड़ी, आधा दर्जन से ज्यादा पर मुकदमा दर्ज

 
बीकानेर के इस क्षेत्र में पानी में डूबने दो बच्चों की मौत    BIkaner News :  राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त कि बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है।  जिसके बाद इलाके में शोक कि लहर दौड गई।  जानकारी के अनुसार बता दे कि घटना घटना हदां पुलिस थाना क्षेत्र के खिंदासर रोही की है। जहां पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी।जहां पर पानी की टंकी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी।    मिली जानकारी के अनुसार नखतसिंह और जीतूङ्क्षसह नाम के दो बच्चे रोही में पशु चरा रहे थे। इसी दौरान पानी की प्यास लगी तो जीतूसिंह पास के एक खेत में पानी पीने के लिए गया। जहां पर जीतूूसिंह पानी में गिर गया।    जीतूङ्क्षसह को डूबता देख नखतङ्क्षसह भी पानी में कूद गया। जिसके चलते दोनो की मौैत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को निकालकर मोर्चरी में रखवाया है ।

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है।  बता दे कि घर पर हमला करने और मारपीट कि खबर के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। 

 

जानकारी के अनुसार बता दे कि इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में बीकाजी फैक्ट्री के पास रहने वाली ममता ने संतोष, लैला, शनि व 8-10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। 

 

घटना आजाद नगर में 8 सितंबर की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर में घुसकर उसके व बच्चों के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की।

प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर पर हमला करते हुए स्कूटी में भी तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।