बीकानेर: घर में घुसकर महिलाओं के साथ बच्चों पर भी हमला, स्कूटी तोड़ी, आधा दर्जन से ज्यादा पर मुकदमा दर्ज
Updated: Sep 14, 2025, 11:20 IST
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। बता दे कि घर पर हमला करने और मारपीट कि खबर के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
जानकारी के अनुसार बता दे कि इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में बीकाजी फैक्ट्री के पास रहने वाली ममता ने संतोष, लैला, शनि व 8-10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना आजाद नगर में 8 सितंबर की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर में घुसकर उसके व बच्चों के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की।
प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर पर हमला करते हुए स्कूटी में भी तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।