बीकानेर: शहर के इस छेत्र में युवक की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम, जानिए पूरी घटना
Sep 2, 2025, 16:39 IST
Bikaner News ।राजस्थान के बीकानेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र से इस वक्त कि बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है। जहाँ जहर कि वजह से युवक क मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बता दे कि यहाँ जहर खाने से एक युवक की मौत हो गई। कोटड़ी निवासी सुखराम पुत्र छोगाराम ने पुलिस में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट के अनुसार
रिपोर्ट में बताया गया कि उसका भाई हनुमानराम (35) ने 13 अगस्त को करीब दोपहर साढ़े बारह बजे लवकुश वाटिका में जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। लंबे इलाज के बाद भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और 31 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।