Bikaner:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न
 Jan 24, 2025, 14:58 IST
                                                    
                                                
                                            
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नत्थूसर गेट में वार्षिकोत्सव-25 का हुआ आयोजन  कार्यक्रम का शुभारंभ श्री माणक प्रजापत के कर कमलों से सम्पन्न हुआ । अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दास किराडू, ने बताया कि वार्षिकोत्सव के अन्तर्गत खेल-कूद, शैक्षणिक कार्य, सांस्कृतिक व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र वितरण सम्पन्न हुआ । इस दौरान छात्र - छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । कार्यक्रम के दौरान नन्ही छात्राओं की प्रस्तुति शानदार रही। समाजसेवी श्री भवानीशंकर जाजडा ने छात्र-छात्राओं को प्रेरक उद्बोदन दिया । वार्षिकोत्सव -25 के सफल संचालन में विद्यालय की से इन्द्रा सुडिया, लक्ष्मी, रामनारायण तरफ पुरोहित, डिम्पल खत्री,मनीराम,ममता, राजेश यादव, प्रेरणा गौड, सीमा परिहार, आनन्द व्यास,सुनीता राठौड,अर्चना भटनागर, प्रतिभा, सुमन सैनी, सुनीता सुथार, शिवकुमार,आशा व्यास, दिनेश कुमार बिस्सा,श्री देवेन्द्र जाखड. श्री आसक अली, श्री रामरतन डूडी, दुर्गा आचार्य का विशेष योगदान रहा मंच संचालन ज्योति सेतिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालन कविता जोशी और प्रशस्ति पत्र वितरण संचालन ललिता सोमानी ने किया । उप प्राचार्य मंजुला गौड का भामाशाह सम्मान, राजेन्द्र मोदी का राजकीय सेवा के दौरान उत्कृष्ट कार्य सम्मान, लक्ष्मी का श्रेष्ठ अध्ययन-अध्यापन सम्मान किया गया ।श्री कुलविदंर सिंह शाखा प्रबंधकएसबीआई का भामाशाह सम्मान किया गया  वार्षिकोत्सव-25 के सफल संचालन के लिये प्राचार्य श्री कमल भारद्वाज ने समस्त कार्मिकों, प्रतिभागियों, सफल छात्र-छात्राओं एवं आगंतुकों का आभार प्रकट किया ।
                                            
