Movie prime

  • बीकानेर की बेटियों का कमाल: 35वीं राज्य स्तरीय सब-जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

 
,,
THE BIKANER NEWS:बीकानेर, 29 दिसम्बर।नागौर में आयोजित 35वीं राज्य स्तरीय सब-जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस खिताबी जीत के साथ बीकानेर की बेटियों ने जिले को गौरवान्वित किया है।

नागौर को उसके ही घर में हराया

डिस्ट्रिक्ट सॉफ्टबॉल एसोसिएशन, बीकानेर के सचिव सुबोध मिश्रा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 26 से 29 दिसम्बर तक नागौर में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें बीकानेर की टीम का सामना मेजबान नागौर से हुआ। बीकानेर की बालिकाओं ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए नागौर को 04-01 होम रन से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

इन खिलाड़ियों का रहा अहम योगदान

इस खिताबी जीत में खिलाड़ी दीया रावत और एंजल बिश्नोई का योगदान सबसे महत्वपूर्ण रहा। उनके शानदार खेल की बदौलत टीम ने यह मुकाम हासिल किया। विजेता दल में टीम मैनेजर प्रतिभा आचार्य, जिला अध्यक्ष दीपक गौड़, पिचर गोपाल और मोहन रानिया भी शामिल थे।

विजेता टीम का हुआ भव्य स्वागत

सचिव सुबोध मिश्रा ने बताया कि गोल्ड मेडल जीतकर लौटी टीम का बीकानेर पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया। एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि जल्द ही एक सम्मान समारोह आयोजित कर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।