Movie prime
बीकानेर का गौरव — दिव्यांग खिलाड़ी रविंद्र कुकणा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना
 
,,
THE BIKANER NEWS:- 

बीकानेर 31 अक्टूबर 2025  एसएमएस  दिव्यंग सेवा संस्था, बीकानेर के होनहार खिलाड़ी रविंद्र कुकणा ने बोसियापैरा गेम में नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर अब ऑस्ट्रेलिया में इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रस्थान किया है।
यह उपलब्धि बीकानेर और राजस्थान दोनों के लिए गर्व का क्षण है। दिव्यांगजन खिलाड़ी होते हुए भी रविंद्र ने अपने हौसले, परिश्रम और जुनून से यह सिद्ध किया है कि संकल्प और मेहनत के आगे कोई बाधा बड़ी नहीं होती।

इस सफलता में कोच जय किशन गोदारा की निरंतर मेहनत, एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्था की अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया का सहयोग,
जैन यूथ क्लब द्वारा दी गई खेल सामग्री व बोसिया गेम की किट तथा पेंशनर इंजीनियर समिति द्वारा प्रदत्त व्हीलचेयर का भी महत्वपूर्ण योगदान है