बोलेरों कि टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,व्यास कॉलोनी पुलिस थाने मामला दर्ज
The Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि शहर के शिवबाड़ी घाटी पर बोलोरो कैंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कैंपर चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार
जानकारी के अनुसार बता दे कि शिवबाड़ी लक्ष्मीनाथजी मंदिर के पास रहने वाले सन्नी खटोड की ओर से व्यास कॉलोनी थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 27 अगस्त की रात को 08:20 बजे वह अपने बड़े भाई मोहनलाल खटोड की दुकान खतुरिया कॉलोनी जोईया मॉर्केट मे गया था।
वहां से दोनों अलग अलग मोटरसाइकिल पर घर के लिए निकले थे। दोनों शिवबाड़ी घाटी के पास पहुंचे तो सामने से एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी नंबर आरजे 50 जीए 7866 तेज गति में आई और आगे चल रहे भाई की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। बाइक सवार उछल कर नीचे गिर गया जिसको काफी गम्भीर चोट लगी।
गाड़ी चालक की सहायता से सन्नी ने भाई को ट्रॉमा सेन्टर पीबीएम हास्पीटल बीकानेर में भर्ती करवाया। जहां पर कुछ समय बाद डयुटी डाक्टर ने मोहनलाल को मृत घोषित कर दिया । व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।