Movie prime

पीबीएम अस्पताल के स्टाफ पार्किंग से बाइक हुई चोरी

 
,,

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में नही थम  रही बाइक चोरी की वारदातें।स्टाफ पार्किंग स्थल में खड़ी बाइक हुई चोरी।
बीकानेर,अस्पताल परिसर से आए दिन मरीज के परिजन आर नर्सिंग स्टाफ की बाइक चोरी हो जाती
है।

हाल ही में नर्सिंग कर्मचारी बजरंग की बाइक स्टाफ पार्किंग से कोई अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया नर्सेज नेता ज्योति पूनिया ने सोमवार
को पीबीएम अधीक्षक को ज्ञापन
देकर स्टाफ पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे लगाने और सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने की मांग की है।