सूचारू यातायात, शहर की सजावट के लिए जताया आभार
दीपावली पर्व के अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में व्यापार उद्योग से जुडें हुवे व्यापारियों उद्योगपतियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मिल कर शहर के सुनियोजित यातायात व्यवस्था व सौर्दयकरण पर आभार जताया। इस अवसर पर अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि प्रशासन से जुडे हुवे अधिकारियों से मिलकर उनका आभार जताया व दीपावली की शुभकामनाएं दी। साथ ही कुछ स्थानों पर ध्यान आकर्षण भी करवाया जिस पर अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को दुरस्त करने का आश्वासन भी दिया। शहर के प्रमुख स्थलों की अभूतपूर्व सजावट बीकानेर के लोगो ने एक नया अनोखा दृश्य है।
शहर के लोग लाईटिंग व सजावट को देखने के लिए बड़ी संख्या में आवागमन कर रहे है स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियों को व्यवस्था चाक चौबंध रखने के निर्देश दिए गए है जिन पर अधिकारी वर्ग मुस्तेदी से कार्य कर रहे है। इस अवसर पर सचिव संजय जैन सांड ने बताया कि व्यापार मण्डल द्वारा जब भी कोई विषय प्रशासन के संज्ञान में लाया गया या बताया गया तो उस अतिशीघ्र कार्यवाही कर संवेदनशीलता पूर्वक कार्यवाही विभाग द्वारा की जाती है यह स्थानीय व्यापारियों उद्योगपतियो मे अच्छा संदेश है राज्य सरकार की व्यापारियों से जूडी हुई महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापारी वर्ग ज्यादा-से-ज्यादा लाभ ले सकें ऐसा प्रशासन का धेय्य है। प्रतिनिधि मण्डल में सह-सचिव प्रेम रतन जोशी, प्रचार-मंत्री सुशील कुमार यादव, खजांची मार्केट वेलफयर सोसायटी के शिव सिंह शेखावत, बीकानेर रेडीमेड होजयरी एसोसिएशन के शान्ति लाल कोचर, विजय बाफना उपस्थित रहें।