Movie prime
Breaking:बीकानेर में बिजली कनेक्शन काटने पहुची  टीम के साथ मारपीट, दूसरे पक्ष  ने भी दर्ज करवाई शिकायत
 
,,

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर बीकानेर में  बीकेईएसएल कंपनी द्वारा कनेक्शन काटने  पहुची टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है । अब तक मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को भी  बीकानेर के  एक घर में बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे बिजली कंपनी के संविदा कर्मियों के साथ मारपीट की गई। उधर, दूसरे पक्ष ने इन कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है मामला बांद्रा बास क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसको लेकर दोनो तरफ से कोटगेट थाने पहुचे है। बिजली कंपनी बीकेईएसएल के बकाया बिल पर बिजली काटने का ठेका दिया गया है। इसी ठेकेदार से जुड़े कर्मचारी बिट्ठल जोशी , दिनेश, शोएब कनेक्शन काटने
के लिए गए थे। इस दौरान पक्षों में विवाद हो गया। इन तीनों ने कोटगेट थाने में शिकायत दी है कि उनके साथ मारपीट की गई। ये लोग संतोष मारु के घर बिजली का कनेक्शन काटने गए।थे। आरोप है कि किशन मारू, मुकेश
मारू, संतोष ने मारपीट की। वहीं संतोष मारु का आरोप है कि ठेकेदार।के कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट
की। संतोष मारु ने भी थाने पहुंचकर
शिकायत दर्ज कराई है।