Breaking:-हर्षो के चौक में बने एसबीआई बैंक के एटीएम में बड़ी लापरवाही आई सामने, खुले पड़े बिजली के तारों से करंट की चपेट में आया आचार्य चौक निवासी, हाथ हुए लहूलुहान
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र के हर्षो के चौक में एसबीआई के एटीएम में बड़ी लापरवाही आई सामने, खुले पड़े बिजली के तारों की चपेट में आया आचार्य चौक निवासी,आसपास के लोगो की तत्परता से बची जान उंगलियां में आए जख्म
घटना शुक्रवार शाम की है ।जीतू आचार्य ने बताया कि उसके पिता जी दाऊलाल आचार्य जो वनविभाग के रिटायर्ड कर्मचारी है।वो हर्षो के चौक में बने एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने गए थे।
एटीएम में घुसते हुए दीवार पर हाथ रखकर सहारा ले रहे थे तभी हाथ मीटर के पास खुले पड़े तारों से टकरा गया और उनको जोरदार झटके लगे और कांपने और चिल्लाने लगे। हाथ से खून बहने लगा। उनके चिल्लाने की आवाज़ सुनकर बाहर ही खड़े लोग दौड़ कर आये और जैसे-तैसे कर छुड़ाया और प्राथमिक उपचार किया।
फिर वहां से ट्रोमा सेंटर ले गए और इलाज करवाया करंट से उनके हाथों की उंगलियों में कट लगा है। वही दाऊलाल आचार्य का कहना है कि बैंक अधिकारियो की ये लापवाही किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है। आज मुझे तो आसपास के लोगो ने बचा लिया भगवान ना करे ऐसा हादसा और किसी के साथ हो।
मुझे इस हादसे ने अंदर तक हिला दिया है। वही मोहल्ले वालों का कहना है कि बैंक वालो की बड़ी लापरवाही है। यहां हर दिन काफी लोग आते है अगर समय रहते बैंक अधिकारी नही चेते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।