Breaking:-भारत पाक तनाव के बीच बीकानेर में मिला मिसाइल नुमा उपकरण
May 10, 2025, 09:23 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, देश मे भारत पाक के बीच सीमा पर पिछले कई दिनों से तनाव चल रहा है और दोनो सेनाओं की तरफ से ड्रोन और मिसाइलों से हमले भी हो रहे है।
खासकर राजस्थान से लगती पाक सीमाओं में काफी तनाव चल रहा है। देर रात तक धमाकों की आवाजें दूर दूर तक सुनाई देती है। इसी बीच शुक्रवार रात से चल रहे हमलों के बीच बीकानेर के एक गाँव मे मिसाइल के खोल नुमा उपकरण मिलने की जानकारी आ रही है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
लूणकरणसर के कालू गाँव मे सुबह सुबह ग्रामीणों ने एक उपकरण पड़ा देखा जिसकी सूचना पर कालू पुलिस मौके पर पहुची और फिर सेना को खबर दी। ये उपकरण करीब 8 से 10 फिट लंबा बताया जा रहा है।
हालांकि ये क्या है और कहा से आया है इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है। पुलिस जांच कर रही है उसके बाद ही कोई जानकारी मिल सकती है