Movie prime

Breaking:-युवक की जेब मे फटा मोबाइल फोन

 
,,

THE BIKANER NEWS:; बीकानेर,आज कल के डिजिटल युग मे मोबाइल फ़ोन हर एक जरूरत बन गया है। लोगो को इस कदर इसकी आदत लग चुकी है कि 24 घँटे अपने पास रही रखते है। लेकिन कभी कभी इस से हादसे भी हो जाते है।

कई बार मोबाइल फटने की खबरे आती रही है। ताजा मामला बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र  का है जहाँ एक युवक का मोबाइल ब्लास्ट हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार  कोतवाली थाना क्षेत्र इमरान नाम के युवक की जेब में ओपो कंपनी कामोबाइल फट गया। इस वजह से युवक के हाथ की अंगुलियों में चोट भी लगी है। मोबाइल फटने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए और युवक को ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए लाया गया है। जहा पर डॉक्टर ने उनको मरहमपट्टी की।

शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। आपको बता दे कि ऐसे हादसों की पहले भी कई खबरे आ चुकी है। इस लिए मोबाइल का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें