घर के आगे खड़े बालक को कैम्पर ने मारी टक्कर,बालक घायल पीबीएम में भर्ती
Oct 23, 2025, 09:27 IST
बीकानेर के नोखा स्थित हिमटसर गांव में एक सड़क हादसे में 10 वर्षीय बालक कृष्ण बिश्नोई घायल हो गया। उसे एक कैम्पर वाहन ने टक्कर मार दी जब वह अपने घर के सामने खड़ा था। हादसे के तुरंत बाद, सरपंच ओमप्रकाश मांझू सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल बालक को नोखा के जिला अस्पताल पहुंचाया।
घटना हिमटसर गांव के पोस्ट ऑफिस के पास हुई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। नोखा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद, कृष्ण की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बीकानेर के पीबीएम ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।