बीकानेर में बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को आयोजित किए जाएंगे शिविर- जिला कलेक्टर
Sep 10, 2025, 21:37 IST
बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविर में 15 विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी आमजन को अधिकतम राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी राजस्व अधिकारियों के साथ ग्रामीण सेवा शिविर की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ले रही थी।
Highlight
- जिले में अब 17 सितंबर से शुरू होंगे ''ग्रामीण सेवा शिविर''
- ग्रामीण सेवा शिविर में अधिकारीगण आमजन को अधिकतम राहत पहुंचाना करें सुनिश्चित- जिला कलेक्टर
- पहले सप्ताह बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को आयोजित किए जाएंगे शिविर
- दूसरे सप्ताह से प्रति गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को आयोजित होंगे शिविर
- प्रतिदिन प्रत्येक तहसील की 02 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर
- शिविर में राजस्व, ग्रामीण विकास समेत 15 विभिन्न विभागों के मौके पर ही होंगे कार्य
*पहले सप्ताह बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को आयोजित होंगे शिविर*
जिला कलेक्टर ने बताया कि ये शिविर पहले 18 सितंबर से शुरू होने थे। लेकिन राज्य सरकार ने एक दिन पहले 17 सितंबर से इन्हें शुरू करने का निर्णय लिया है। अभियान के प्रथम सप्ताह में शिविरों का आयोजन बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार (दिनांक 17,18,19 एवं 20 सितंबर 2025) को किया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन प्रत्येक तहसील की 02 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन होगा।
*दूसरे सप्ताह से प्रति गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को आयोजित होंगे शिविर*
उन्होने बताया कि शेष अभियान के दौरान अंतर्गत शिविर सप्ताह में गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को प्रतिदिन प्रत्येक तहसील की 02-02 ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे। अभियान की अवधि तब तक होगी जब तक कि प्रत्येक पंचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन ना हो जावे।जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण सेवा शिविर में कुछ अतिरिक्त कार्यों को भी सम्मिलित किया गया है।
*शिविर में 15 विभिन्न विभागों के मौके पर ही होंगे कार्य*
जिला कलेक्टर ने बताया कि शिविरों में राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, वन, पशुपालन, कृषि, ऊर्जा, आयोजन, खाद्य, जनजातीय एवं क्षेत्रीय विकास एवं आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग समेत कुल 15 विभागों से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने कहा कि 02 अक्टूबर से आयोजित होने वाले सहकार सदस्यता अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शिविरों का आयोजन ग्रामीण सेवा शिविर के साथ ही किया जावे। बैठक में एडीएम प्रशासन श्री रामावतार कुमावत, एडीएम सिटी श्री रमेश देव समेत जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे।