Movie prime

खाओसा की मिठाइयों के संग मनाए रक्षा बंधन, देशी घी और छैने की मिठाइयों की वृहद रेंज, ड्राईफ्रूट में विशेष गिफ्ट आइटम, चॉकलेट और कुकीज 

 
,,

बीकानेर।त्योहार का सीजन शुरू होते ही बीकानेर में मिठाई और नमकीन की सौंधी खुशबू हर किसी को ललचाती है। लोगों के बेहतरीन स्वाद का ध्यान रखते हुए नगर की ख्यातनाम प्रतिष्ठान खंडेलवाल मिष्ठान "खाओसा" इस रक्षा बंधन पर आपके लिए विशेष तरह की मिठाइयां और नमकीन, कुकीज, गिफ्ट पैक लेकर आया है। खाओसा के निदेशक योगेश रावत ने बताया कि इस बार ग्राहकों की पसंद का खास ख्याल रखा गया है। साथ ही क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया गया है।

खाओसा में आपको मिलेगी काजू की बरफी, बादाम बरफी, काजू रोल, कांजू शंख सहित काजू से निर्मित कई तरह की मिठाइयां। 

वहीं कलाकंद, मलाई लड्‌डू, मिल्क केक, केशर पेठा, मलाई रोल, बंगाली मिठाइयां, छैने में माखन भोग,रसमलाई, रसकदम, मलाई चम्मचम, केशर चम्मचम, छैनाटोस्ट, रसमाधुरी, स्पंज रस्स्गुल्ला, राजभोग, कच्चा गोला, केशर युक्त संदेश, पान पेठा सहित छैने की मिठाइयों की वृहद रेंज।

खाओसा में भुजिया, मिक्चर के साथ रोस्टेड नमकीन की कई तरह की वैराइटीज उपलब्ध है। कचौड़ी, समोसा, पनीर कोपता सरीखी जायकेदार नमकीन ग्राहकों को लुभा रही है।  

*घी की मिठाइयों का लें जायका...*

खाओसा के निदेशक योगेश रावत के अनुसार देशी की मिठाइयों की गुणवत्ता को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं है। ग्राहकों को शुद्ध देशी घी से निर्मित गुणवत्ता युक्त मिठाइयों उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें मुख्य तौर पर केशर-पिस्ता युक्त गुलाब जामुन, बालूशाही, बालूशाही पेठा, गुंजिया, शक्करपारा, गुड़ शक्करपारा और गाळ के लड्‌डू, पंधारी, दिलखुशाल, सूरशाही लड्डू,  पनीर घेवर, कटोरी घेवर, रबड़ी घेवर,केशर जलेबी सहित कई आइटम है।

साथ ही तीज के अवसर को देखते हुए घी से निर्मित आटा, चना, चावल से बने सत्तू, काजू का विशेष सत्तू साथ ही मावे से निर्मित सत्तू भी वाजिव दामों पर मिल रहे हैं। 

*विशेष गिफ्ट आइटम...*

खाओसा ने त्योहार को ध्यान में रखकर ग्राहकों के लिए विशेष गिफ्ट आइटम तैयार किए  है। इसमें खास तरह की चॉकलेट, काजू-बादाम सहित ड्राईफ्रूट के गिफ्ट आइटम भी है। यह बेहतर क्वालिटी के साथ ही आकर्षक पैकिंग में उपलब्ध है।

*कुकीज की वृहद रेंज...*

खाओसा प्रतिष्ठान में कुकीज की एक वृहद रेंज है। इसमें काजू-पिस्ता युक्त बिस्किट, आटा, मैदा से निर्मित स्पेशल बिस्किट, अजवायन से निर्मित नमकीन बिस्किट, नॉन खटाई बिस्किट, इलायची-पिस्ता से बने बिस्किट के साथ ही फलहारी बिस्किट बेहद स्वादिष्ट है।

खोओसा में फास्ट फूड की भी बेहतरीन रेंज उपलब्ध है। जहां पर आप ऑन लाइन ऑडर से भी अपना मन पसंद आइटम मंगवा सकते हैं।