बीकानेर में आज से दिखेगा शतरंज का दंगल, 600 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के कारण हुई देरी
Bikaner News : बता दे क़ि क़ि कुछ इन्तजार के बाद आज से बीकानेर में अंडर 17 और 19 वर्ग के बॉयज और गर्ल्स की प्रतियोगिता में करीब 600 स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं। बीकानेर के अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल में सोमवार से स्कूली शतरंज प्रतियोगिता शुरू हुई है। टूर्नामेंट के बाद चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
इस वजह से हुए लेट
जानकारी के अनुसार बता दे क़ि जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद के तहत अंडर 17-19 बॉयज एंड गर्ल्स के शतरंज मुकाबले सोमवार से शुरू हो चुके हैं। वहीँ इस प्रियोगिता में देरी होने क़ि वजह राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा बताई जा रही है। रमेश इंग्लिश स्कूल में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का सेंटर होने के कारण एक दिन लेट मुकाबले शुरू हो रहे हैं। अब हर रोज तीन मुकाबले होंगे।
600 खिलाड़ी दिखाएंगें दमखम
जानकारी के लिए बता दे क़ि इनमें सिलेक्ट होने वाले खिलाड़ियों काे बीकानेर का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता के संयोजक व चैस कोच बुलाकी हर्ष ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए बीकानेर के करीब 600 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। संबंधित स्कूल फॉर्म जमा करवाने के बाद ऑफ लाइन फाइल जमा की गई है।