सीआईडी(स्पेशल ब्रांच) बीकानेर के उपनिरीक्षक नारायण शंकर सेवग को मिला भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक
Apr 10, 2025, 10:47 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर बीकानेर के नारायण शंकर सेवग एवं शैलेंद्र सिंह सहित पुलिस विभाग कार्मिकों को भारत सरकार ने उनके उत्कृष्ट सेवा और अति उत्तम सेवा कार्यो के लिए किया सम्मानित।
राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित समारोह में डीजीपी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल ने सभी कोसम्मानित किया।
सीआईडी (स्पेशल ब्रांच) बीकानेर के उपनिरीक्षक पद पर कार्यरत नारायण शंकर शर्मा एवं शैलेंद्र सिंह को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक एवं राज्य सरकार के पुलिस विभाग द्वारा अति उत्तम सेवा चिन्ह वर्ष 2022 एवं 2023 का प्रदान किया गया।
इनके साथ सहायक उपनिरीक्षक जगमाल सिंह एवं विजय यादव, हेड कांस्टेबल को भी यह उत्कृष्ट सेवा पदक एवं अति उत्तम सेवा चिह्न से सम्मानित किया है।