Movie prime

श्री करणी सिंह स्टेडियम में स्वच्छता अभियान: जिला खेल अधिकारी कार्यालय और टीम ऑवर फॉर नेशन ने मिलकर रचा उदाहरण

 
,,

बीकानेर | 28 दिसम्बर 2025।शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के सतत प्रयासों के क्रम में आज टीम ऑवर फॉर नेशन द्वारा श्री करणी सिंह स्टेडियम, बीकानेर के मुख्य प्रवेश द्वार पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला खेल अधिकारी कार्यालय के सहयोग में आयोजित किया गया, जिसके लिए कार्यालय द्वारा पूर्व में आदेश जारी कर कर्मचारियों व प्रशिक्षकों से सहभागिता का आह्वान किया गया था।

आज सुबह 7:30 बजे प्रारंभ हुए इस अभियान में स्टेडियम के उस हिस्से की सफाई की गई, जो लंबे समय से झाड़ियों और पेड़ों से पूरी तरह ढका हुआ था तथा दिखाई भी नहीं देता था। टीम, खेल विभाग के अधिकारियों, कोचों, खिलाड़ियों एवं सहयोगी स्टाफ ने मिलकर घनी झाड़ियों, कचरे और अव्यवस्था को हटाया।

इस अभियान में खेल कार्यालय के जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र हर्ष अपने स्टाफ के साथ सक्रिय रूप से कार्य करते नजर आए। कार्यालय के सभी कोच देवेन्द्र सिंह, नारायण बिस्सा, दिलीप बिश्नोई, गुरदीप सिंह, सुनील पंवार, लक्ष्मण व्यास, विष्णु परिहार, गणेश हर्ष, निशा लिम्बा आदि अपने खिलाड़ियों के साथ उपस्थित रहीं, वहीं स्टेडियम के सुरक्षाकर्मियों व सफाई कर्मी ने भी पूरे उत्साह से सहयोग किया। नगर निगम बीकानेर द्वारा भेजे गए ट्रैक्टर की सहायता से लगभग दो ट्रॉली कचरा एवं झाड़ियाँ डंपिंग यार्ड तक भिजवाई गईं, साथ ही बड़ी मात्रा में झाड़ियाँ काटकर एकत्रित की गईं, जिन्हें शीघ्र हटाया जाएगा।

अभियान की एक विशेष और भावनात्मक बात यह रही कि बीकानेर के पूर्व डीआरएम श्री अनिल दूबे द्वारा कोलकाता से विशेष रूप से टीम के लिए मिठाइयाँ भिजवाई गईं। सभी सदस्यों ने इन्हें आत्मीयता से स्वीकार करते की .नियमित रूप से मार्गदर्शन देने वाले श्री दुबे का आभार व्यक्त किया, जो निरंतर स्वच्छ बीकानेर के लिए सुझाव देते रहते हैं।

आज के स्वच्छता अभियान में
सुशील यादव, भवानी सिंह राजपुरोहित, गुरमोहन सेठी, सीए वसीम, निशा लिम्बा, मो. हसन, बसंत दास, सीए सुधीश शर्मा, महेंद्र तिवारी, डॉ. फारूक, माणक व्यास, इन्द्र सिंह, नरेश गुरेजा, वंदना शर्मा, रमेश उपाध्याय, डॉ.  रोहित व्यास , जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र हर्ष, ईशान शर्मा, शक्ति सिंह, कपिला शर्मा, सुरभि शर्मा, दीपा सिंह, सहित लगभग सभी खेलों के कोच एवं अनेक खिलाड़ी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि टीम ऑवर फॉर नेशन पिछले लगभग 10 वर्षों से बिना किसी चंदे, शुल्क या आर्थिक सहायता के हर रविवार स्वेच्छा से शहर की सेवा कर रही है। यह टीम बीकानेर के जागरूक, शिक्षित और प्रतिबद्ध नागरिकों का समूह है, जो मानता है कि
“स्वच्छता किसी एक विभाग की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है।”

आज का यह अभियान प्रशासन, खेल जगत और नागरिक समाज के सामूहिक सहयोग का सशक्त उदाहरण बना, जिसने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि जब सब मिलकर आगे आते हैं, तो शहर की तस्वीर बदली जा सकती है।