योग, अनुशासन और प्रेरणा का संगम: ज्ञानतीर्थ योग केंद्र का 22 वा स्थापना समारोह सम्पन्न
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संस्थापक एवं प्रमुख योग गुरु श्री इंदरजीत शंगारी ने की।
मुख्य अतिथि श्रीमती प्रियंका गुगलानी शंगारी, निदेशक – वेथोनिक फाइनेंशियल सर्विसेज, अध्यक्ष – रोटरी क्लब बीकानेर अपराइज़, वाइस प्रेसिडेंट – बीएनआई बेंचमार्क ने कहा कि,
"योग केवल शारीरिक तंदुरुस्ती नहीं, बल्कि आत्म-संयम और मानसिक स्थिरता का भी मार्ग है।"
संस्थान प्रमुख श्री इंदरजीत शंगारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि,
"ज्ञानतीर्थ योग केंद्र का उद्देश्य केवल योग सिखाना नहीं, बल्कि लोगों को बेहतर जीवन जीने की दिशा देना है। बीते 21 वर्षों में हजारों साधकों ने इससे लाभ लिया है और यह यात्रा सतत जारी रहेगी।"
कार्यक्रम में वनिता चौधरी और बिंदु तंवर ने सुंदर गीत प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं श्री मोहर सिंह यादव, सुधीर शर्मा , दिनेश कपिल , राम कुमार जंडू जी, बीना चमोली, हिमांशु यादव, बृजेश चतुर्वेदी, प्रियंका चड्ढा और संतोष गुप्ता ने मंच से अपने योग अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम में बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों से 40 से अधिक योग साधक उपस्थित रहे।
सभी ने गीत-संगीत और योग अनुभवों को साझा कर कार्यक्रम का आनंद लिया।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन दीपक चांवरिया ने किया।
सभी योग साधकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।