Movie prime

बीकानेर के इस कांग्रेस प्रत्याशी की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे

 
,,

लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ. राजेंद्र मुंड की कार जयपुर जाते समय हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा लक्ष्मणगढ़ के पास हुआ जब उनकी कार अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी।डॉ. मुंड ने बताया कि उन्हें जयपुर में एक मीटिंग में भाग लेने जाना था।

पहले तो न्यू दीप बस से जाने का इरादा था लेकिन बाद में उन्होंने खुद की निजी कार से स्वयं ड्राइव करते हुए जयपुर के लिए रवाना होने का फैसला किया। रास्ते में अचानक उन्हें नींद की झपकी आ गई, जिससे कार सीधे ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी।डॉ. राजेंद्र मुंड ने कहा, ईश्वर और शुभचिंतकों की कृपा से मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं।