Movie prime

कोंग्रेस महासचिव जोशी ने पीबीएम अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 
,,

THE BIKANER NEWS:;बीकानेर,  कांग्रेस महासचिव आनंद कुमार जोशी ने संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल p.b.m  पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा अधीक्षक  डॉ सुरेंद्र वर्मा से की मुलाकात जोशी ने तैयारियौ की जानकारी ली  और अधीक्षक को आश्वासन दिया की हर पल कांग्रेस कार्यकर्ता और जिला कांग्रेस कमेटी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हें 

p.b.m प्रशासन किसी भी समय हमे बुला सकता है  कांग्रेस के कार्यकर्ता रक्तदान के कार्यक्रम भी चला रहे हैं दवाईयां भोजन और भी जरूरी साधन जरूरत पड़ने  पर उपलब्ध कराने को  त्यार  रहेंगे  जोशी ने हर हाल में साथ देने का आश्वासन दिया अधीक्षक नें आभार जताया